British स्पोर्ट कार कंपनी 9 नवंबर को लॉन्च करेगी अपनी ये तूफ़ानी कार भारत मे...
Lotus: मैकलारेन के बाद एक और ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी- लोटस, भारत में एंट्री करने वाली है. यह ग्लोबल लेवल पर इमेया (Emeya), एलेट्रे (Eletre), एमिया (Emira) और एविजा (Evija) जैसी स्पोर्ट्स कारें बनाती है.
Tue, 7 Nov 2023

Lotus Car To Be Launched in India: मैकलारेन के बाद एक और ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी- लोटस, भारत में एंट्री करने वाली है. यह ग्लोबल लेवल पर इमेया (Emeya), एलेट्रे (Eletre), एमिया (Emira) और एविजा (Evija) जैसी स्पोर्ट्स कारें बनाती है. कंपनी ने 9 नवंबर 2023 को भारतीय बाजार में एंट्री करने की पुष्टि की है. लोटस ने भारत में अपने डीलर और सर्विस पार्टनर के रूप में नई दिल्ली बेस्ड एक्सक्लूसिव मोटर्स के साथ हाथ मिलाया है. एक्सक्लूसिव मोटर्स भारत में बेंटले मोटर्स की बिक्री भी संभालती है. लोटस शुरुआत में 1 मॉडल लॉन्च कर सकती है, इसके बाद ग्राहकों के रिस्पॉन्स के आधार पर बाकी मॉडल लॉन्च करने पर विचार करेगी.
हालांकि, लोटस ने अभी तक भारत में पेश किए जाने वाले मॉडल का नाम नहीं बताया है लेकिन उम्मीद है कि यह सुपरकार ब्रांड इस हफ्ते के आखिर में पेट्रोल-पावर्ड एमिया (Emira) स्पोर्ट्सकार या ऑल-इलेक्ट्रिक एलेट्रे (Eletre) एसयूवी लॉन्च कर सकती है. इसकी कारें भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आएंगी.
Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Lotus Emira
लोटस एमिया एक 2-डोर स्पोर्ट्स कूप है, जिसने 2021 में ग्लोबल लेवल पर डेब्यू किया गया था. यह दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. पहला ऑप्शन 3.5-लीटर सुपरचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन है, जो 400 हॉर्सपावर देता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लिया जा सकता है. एमिया का यह वर्जन 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
दूसरा ऑप्शन मर्सिडीज-एएमजी से लिए गए 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल यूनिट का है, जो 362 हॉर्सपावर और 430 एनएम टॉर्क देता है. इस इंजन को केवल 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 296 किमी प्रति घंटा की है. उम्मीद है कि एमिया की कीमत लगभग 2.50-2.70 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.