
Maruti Wagon R & Swift Demand: सड़क पर कभी भी और किधर भी नजर घूमाकर देखो, सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी की ही नजर आएंगी. मारुति सुजुकी के पास कारों का बड़ा पोर्टफोलियो है. यह देश में हर साल सबसे ज्यादा कारें बेचती है. इसकी दो कारें- वैगनआर और स्विफ्ट, सालों से भारतीय कार मार्केट में दबदबा बनाए हुए हैं. लोग इन कारों पर बहुत भरोसा करते हैं और इसीलिए दोनों की बिक्री भी अच्छी होती है.
लंबे समय से बाजार में मौजूद: मारुति सुजुकी ने वैगनआर को पहली बार साल 1999 में लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में इसे दो दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है और आज भी इसकी तगड़ी डिमांड है. वहीं, दूसरी ओर स्विफ्ट है, जिसे भारत में पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने के बाद से ही यह डिमांड में आ गई थी, जो आज तक बरकरार है.
दोनों डिमांड में: हालिया बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर 2023 में वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसके बाद स्विफ्ट दूसरे नंबर पर रही. हालांकि, यहां ध्यान देने बात यह भी है कि कई अलग-अलग महीनों में स्विफ्ट भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रह चुकी है.
अक्टूबर 2023 के बिक्री आंकड़े: वैगनआर की अक्टूबर 2023 में कुल 22,080 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अक्टूबर 2022 में 17,945 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में करीब 23 प्रतिशत की बढ़त हुई है. वहीं, स्विफ्ट की कुल 20,598 यूनिट्स बिकी हैं, जो अक्टूबर 2022 में बेची गई 17,231 यूनिट्स की तुलना में 19.54 प्रतिशत ज्यादा हैं.
कई बार अपडेट मिले: ऐसा नहीं है कि इन कारों को पहली बार बहुत पहले लॉन्च किया गया था तो अभी तक यह पुरानी टेक्नोलॉजी के साथ ही आती हैं. इन्हें मारुति लगातार अपडेट करती रही है, जिससे कंपनी को इनकी अच्छी बिक्री बनाए रखने में मदद मिली है.