दुनिया का सबसे छोटा Dog, पॉकेट मे रख सकते है आप! आइए जानते है उसके बारे मे...

GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की है.
 
 
Smallest Dog in the World


Quiz Questions And Answers: पढ़ने-लिखने की बात आए और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है. नौकरी हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. 

सवाल - ऐसा कौन सा जानवर, जिसके सिर पर पैर होते हैं?:
जवाब - यह किसी को उलझाने के लिए बहुत ही मजेदार पहेली है. इसका उत्तर इसके प्रश्न में ही छुपा है, क्योंकि हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं.

सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जो हवा में उड़ता है ?
जवाब  - वांडरिंग अल्बाट्रॉस हजारों किलोमीटर तक उड़ लेते हैं, वो भी बिना अपने पंख फड़फड़ाए. दुनिया में केवल परिंदे ही नहीं, बल्कि चमगादड़ स्तनपायी जीव हैं, जिनके पंख होते हैं वो भी उड़ लेते हैं.

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सवाल - दुनिया का ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी 5 आंखें होती हैं?
जवाब  - मधुमक्खी की पांच आंखें होती हैं.

सवाल - दुनिया का सबसे लम्बा जीव कौन सा है?
जवाब  - दुनिया का सबसे लंबा जीव ब्लू व्हेल है ब्लू व्हेल यानी नीली व्हेल जो कि एक समुद्री जीव है यहां लगभग 30 मीटर लंबी होती है तथा इसका वजन 173 टन दर्ज किया गया है तथा इसका आयु काल 70 से 80 वर्ष लगाया गया है.

सवाल - दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा
जवाब  - थंबेलिना (Thumbelina) दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा है. 

सवाल - दुनिया का सबसे छोटा जीव कौनसा है?
जवाब  - दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता पर्ल है, जिसे बड़ी आसानी से आप अपनी पॉकेट में रख सकते हैं.  यह चिहुआहुआ (Chihuahua) प्रजाति का पैकेट साइज का कुत्ता है. साल 2020 में पैदा हुए पर्ल की हाइट 9.14 सेंटीमीटर (3.59 इंच) और लंबाई 12.7 सेंटीमीटर (5.0 इंच) है, जिसका नाम गिनीज रिकॉर्ड में शामिल है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मिरेकिल मिली (Miracle Milly) के नाम था, ये कुत्ता सिर्फ 500 ग्राम का है, जिसका आकर मात्र 3 फुट 7 इंच है. 

Tags