GK Quiz: दुनिया मे सबसे पुराना रंग कौनसा है?


GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज के कुछ प्रश्न लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं. अगर आप इन प्रश्‍नों के जवाब दे पाते हैं तो काफी हद तक आपकी मुश्‍किलें हल हो सकती हैं...
 
 
GK Quiz Questions and Answers

Trending GK Quiz: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जीके पढ़ना पड़ता है. भारत का इतिहास, भूगोल यह इतना बड़ा है कि इसे याद करने में अच्छे-अच्छे पढ़ाकूओं  की रातों की नींदें उड़ जाती हैं. सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है. ऐसे में कुछ ट्रिक्स के जरिए आप अपना जीके स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं.

आज हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं. अगर आपको इन प्रश्‍नों के जवाब दे पाते हैं तो काफी हद तक आपकी मुश्‍किलें हल हो सकती हैं...

सवाल: लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है ?

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

(A) सिक्किम में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) केरल में
(D) नागालैण्ड में
जवाब: (A) सिक्किम में

सवाल: माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना था ?

(A) 1993
(B) 1996
(C) 1998
(D) 1995
जवाब: (A) माइकेल एंजेलो नामक वायरस ने साल 1993 में दुनिया भर में सबकी चिंताएं बढ़ा दी थीं.

सवाल: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव इनमें से किसके पास है?
(A) इंदिरा गांधी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) अरुणा असफ अली
(D)  इनमें से कोई नहीं
जवाब: (A) इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं.

सवाल: भारत की मशहूर गिरनार पहाड़ियां कहां स्थित हैं ?
(A) गुजरात
(B) उड़ीसा
(C) गोआ
(D) असम
जवाब: (A) मशहूर गिरनार पहाड़ियां गुजरात राज्य में स्थित हैं.

सवाल: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना रंग कौन-सा है?
(A) ब्राइट पिंक
(B) रेड
(C) व्हाइट
(D) ब्लैक
जवाब: (A) दुनिया का सबसे पुराना कलर 'गुलाबी रंग' है. 

सवाल: शक कैलेंडर का पहला महीना होता है ?
(A) चैत्र
(B) भाद्रपद
(C) माघ
(D) वैशाख
जवाब: (A) शक कैलेंडर का पहला महीना चैत्र होता है.

Tags