IIM मे चाहिए दाखिला लेकिन नहीं मिला; टॉप की कंपनियों मे चाहिए जॉब, तो यहाँ से कर सकते है MBA...

Top MBA college: मास्टर्स डिग्री के विकल्प के तौर पर ज्यादातर युवा एमबीए का विकल्प चुनते हैं, क्योंकि इसके बाद बेहतर जॉब की अपॉर्चुनिटी बढ़ जाती है. भारत में कई इन बेहतरीन इंस्टीट्यूट्स से एमबीए करके आप टॉप कंपनियों में जॉब पाते हैं. 
 
MBA Top College

Top Colleges of India for MBA:आजकल किसी बेहतरर संस्थान से एमबीए करके आप एक अच्छी नौकरी हासिल करके खुद को सैटल कर सकते हैं. अगर आप भी मैनेजमेंट की डिग्री लेना चाहते हैं और इस फील्ड में बेहतर करियर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, मैनेजमेंट से मास्टर्स करने वाले ज्यादातर छात्रों को लगता है कि भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) से पढ़ने के बाद ही इस फील्ड में लाइफ सेट हो सकती है.

IIM में दाखिला पाने के लिए स्टूडेंट्स को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देना जरूरी है, जो आईआईटी से भी टफ माना जाता है. ऐसे में सबका कैट कवालिफाई हो जाए ये संभव नहीं है. हालांकि, आईआईएम में प्रवेश नहीं मिलता है तो देश में और भी कई बेहतरीन संस्थान हैं, जहां से एमबीए करके आप दुनियाभर की टॉप कंपनियों से शानदार पैकेज प्लेसमेंट हासिल कर सकते हैं. 

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

हाई सैलरी पाने के लिए भारत मे बेस्ट कॉलेज: 

Tata Institute of Management Studies 
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई में स्टूडेंट्स को टीआईएसएसएनईटी स्कोर के आधार पर दाखिला दिया जाता है. टीआईएसएसएनईटी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन संस्थान द्वारा किया जाता है. यहां आपको शुरुआत में ही तकरीबन 27.22 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है. 

Management Sciences Department 
इस कॉलेज को PUMBA के नाम से भी जाना जाता है. पुणे स्थित इस संस्थान से एमबीए करके आपकी लाइफ सेट हो जाएगी. यहां पर स्टूडेंट्स को कैट , मैट, सीईटी, महा सीईटी, एटीएम और XAT के आधार एडमिशन मिलता है. यहां कॉलेज प्लेसमेंट के जरिए आपको 8.10 लाख रुपये सालाना पैकेज ऑफर किया जाता है. 

Delhi Technical University 
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, एमबीए के लिए बेहतर विकल्प है, जहां से आप मैनेजमेंट में बेहतर करियर बना सकते हैं. यहां का सालाना एवरेज सैलरी पैकेज 9.02 लाख रुपये तक है. खास बात ये है कि यहां से एमबीए ग्रेजुएट्स को गूगल, उबर, अमेजॉन, फेसबुक, ब्लूमबर्ग जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों से बेहतरीन पैकेज पर जॉब की जाती है. 

Tags