Trending GK QUIZ: दुनिया का सबसे महंगा खून किस जीव का है?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की है.
 
 
Trending GK Quiz

Trending GK Quiz: पढ़ने-लिखने की बात आए और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें.

नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन बहुत आसान भी है. 

सवाल  - किस देश का कानून पूरी दुनिया का सबसे कठोर कानून है?
जवाब  - सऊदी अरब एक ऐसा देश है, जहां का कानून पूरी दुनिया में सबसे कठोर कानून है. 

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सवाल  - क्या आप जानते हैं कि आजादी से पहले देश में कितने बैंक हुआ करते थे?
जवाब  -  भारत की आजादी से पहले करीब 600 बैंक रजिस्टर्ड थे. हालांकि, आाजादी के बाद इनमें से केवल कुछ ही बैंक अपना अस्तित्व बचा पाए.


सवाल  -  महाभारत की मत्स्यगंधा को बाद में किस नाम से जाना गया?
जवाब  -  मत्स्यगंधा को कालांतर मे सत्यवती के नाम से जाना गया.

सवाल  - चीन कौन से देश का गुलाम था?
जवाब  -  भारत में जिस तरह वर्षों तक ब्रिटिश हुकूमत ने अपना शासन कायम रखा, उसी तरह चीन भी जापान का गुलाम हुआ करता था. साल 1947 में भारत को आजादी मिली. वहीं, इसके दो साल बाद 1 अक्टूबर 1949 को चीन भी आजाद हो गया.

सवाल  - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब  - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.

सवाल  - दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है?
जवाब  - दुनिया में सबसे महंगा खून केकड़े का होता है, जो नीले रंग का होता है. हॉर्सशू क्रैब (Horseshoe crab) के खून का नीला होने का कारण है, इसके खून में कॉपर बेस्ड हीमोसायनिन (Copper based hemocyanin) का होना, जो ऑक्सीजन (Oxygen) को शरीर के सारे हिस्सों में ले जाता है.

Tags