Delhi AQI Today: सांस लेने मे हो रही दिक्कत, आँखों मे जलन; जानिए कितना पहुच गया है दिल्ली का AQI
Pollution Level in Delhi: प्रदूषण की वजह से धुंध की चादर लोगों की सांसों और साफ हवा के बीच दीवार बन कर खड़ी हो गई है. दिवाली के बाद ये दीवार और मोटी हो गई है. इस वजह से लोगों तक साफ हवा नहीं पहुंच पा रही है.
Tue, 14 Nov 2023

Delhi-NCR Today AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालत बेहद खराब होती जा रही है. कई इलाकों में लगातार AQI गंभीर स्तर में बना हुआ है. इस वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन हो रही है. इतना ही नहीं कई इलाकों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. धुंध की चादर लोगों की सांसों और साफ हवा के बीच दीवार बन कर खड़ी हो गई है. दिवाली के बाद ये दीवार और मोटी हो गई है. इस वजह से लोगों तक साफ हवा नहीं पहुंच पा रही है.
सुबह सुबह दिल्ली AQI 389: दिल्ली में अभी भी हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली का कलेक्टिव AQI 389 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, एनसीआर में मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 450 पर आ गया है. दिवाली के बाद से ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे पहले सोमवार को भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था.
मंगलवार सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 360 दर्ज किया गया. वहीं, आरके पुरम में 422, पंजाबी बाग में 415 और आईटीओ में 432 है. वहीं, नोएडा में एक्यूआई 326, गाजियाबाद में 237, फरीदाबाद में 274, गुरुग्राम में 284 दर्ज किया गया है. इससे पहले सोमवार शाम चार बजे 24 घंटों में एक्यूआई गाजियाबाद में 349, गुरुग्राम में 349, नोएडा में 363, ग्रेटर नोएडा में 342 और फरीदाबाद में 370 दर्जी किया गया था. वहीं, दिल्ली के आरके पुरम (402), जहांगीरपुरी (419), बवाना (407) और मुंडका (403) सहित कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now