Delhi NCR AQI Today: क्या बारिश काफी नहीं दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए? जानिए कहा और कितना सुधार आया AQI मे!

Delhi Air Pollution News: दिल्ली वाले बारिश के बाद सिर्फ 1 दिन ही साफ हवा में सांस ले पाए. आज फिर से एयर क्वालिटी खराब हो गई. दिल्ली वाले साफ हवा में सांस कब लेंगे?
 
 
Delhi NCR AQI Today

News of Delhi Air Quality:  दिल्ली में आज फिर हवा का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है. बीते दो दिन हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) से थोड़ी राहत तो मिली है. लेकिन आज एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों का AQI 200 के पार चला गया है. आज आनंद विहार में 282, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 236 और ITO में 263 AQI रिकॉर्ड किया गया. अब सवाल ये उठने लगा है कि एयर पॉल्यूशन के लिए क्या सिर्फ कुदरत की मेहरबानी काफी नहीं है. दिल्ली वालों को एयर पॉल्यूशन से राहत कब मिलेगी?

बारिश से काफी हद तक 'राहत' लेकिन आज फिर 'आफत'
बता दें कि बारिश के बाद दिल्ली में एक लंबे समय के बाद लोगों को एयर पॉल्यूशन से थोड़ी राहत मिली है. बारिश के कारण AQI लेवल में सुधार आया है. लेकिन दिल्ली में आज का AQI फिर 200 के आसपास रिकॉर्ड किया गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में ओवरऑल AQI आज 201 दर्ज हुआ. दिल्ली के कई इलाकों में आज AQI खराब कैटेगरी में है.

कहा और कितना  रिकॉर्ड किया गया AQI?
वहीं, शुक्रवार शाम की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आनंद विहार में एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में था. यहां पीएम 2.5 203 यानी खराब और पीएम 10 157 मध्यम श्रेणी में था. जान लें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' कहा जाता है. 51 से 100 तक AQI 'संतोषजनक', 101 से 200 तक 'मध्यम', 201 से 300 तक 'खराब', 301 से 400 तक 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक AQI 'गंभीर' माना जाता है.

कब साफ होगा दिल्ली का प्रदूषण?
दिल्ली के अन्य इलाकों जैसे बवाना में पीएम 2.5 170 और पीएम 10 101 दर्ज हुआ. वहीं, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) स्टेशन पर आज सुबह पीएम 10 'मध्यम' श्रेणी में 101 रिकॉर्ड किया गया. यह पीएम 2.5 'संतोषजनक' कैटेगरी में 63 पर था. इसके अलावा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टी3 पर पीएम 2.5 130 और पीएम 10 112 था. सवाल अब भी बना हुआ है कि बारिश के 1 दिन बाद ही हवा का स्तर खराब कैटेगरी में पहुंच चुका है. सरकार ऐसा क्या करेगी कि जहरीली हवा साफ हो जाए.

Tags