दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा भी इनमे है बेअसर Featureलैस हैं ये सस्ती Cars

 
dilli me fail rhi hai jahrili hava
दिल्ली-एनसीआर में छा गई है एक बार फिर जहरीली धुंध

 

Nodpot News दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर जहरीली धुंध छा गई है जिससे लोगों को कई हेल्थ इशूज हो रहे हैं, इस धुंध और प्रदूषण से बचाव के लिए मार्केट में कुछ किफायती और दमदार कारें मौजूद हैं जो एयर प्यूरिफायर्स के साथ आती हैं,


Air Purifier Cars: दिवाली आने से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है, इस जहरीली हवा की वजह से लोगों को हेल्थ संबंधी काफी सारी दिक्क्तें हो रही हैं, इन दिक्क्तों से बचने के कुछ ही समाधान हैं, एक तो मास्क पहना जाए, दूसरा घर पर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जाए, अगर ऐसा होता है तो प्रदूषण से बचा जा सकता है, कारों में भी अब एयर प्यूरीफायर ऑफर किए जा रहे हैं, हालांकि आपका अगर बजट नहीं है उसके बावजूद भी आप एयर प्यूरीफायर से लैस कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है और AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) भी देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी,

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now


 निसान मैग्नाइट (XV प्रीमियम + टेक पैक

 

Cheapest Cars with Air Purifier:निसान मैग्नाइट कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और देश की सबसे सस्ती एसयूवी गाड़ियों में से एक है ,इस गाड़ी के ऑप्शनल टेक पैक में एयर प्योरीफायर का फीचर मिलता है, हाला्ंकि यह पैक सिर्फ XV Premium वेरिएंट के साथ ही मिल सकता है, इसकी कीमत 8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, हालांकि टेक पैक के लिए आपको 30 हजार रुपये और चुकाने होंगे, 


 रेनॉ काइगर

 

रेनॉ काइगर भी देश की सबसे सस्ती एसयूवी कारों में से एक है और निसान मैग्नाइट पर ही आधारित है, कंपनी इस गाड़ी के एक्ससेरीज पैक में एयर प्यूरीफायर की सुविधा दे रही है, इस पैक को गाड़ी के RXZ ट्रिम के साथ लिया जा सकता है, जिसकी कीमत 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, 

 हुंडई आई 20

 

अगर आप एसयूवी नहीं खरीदना चाहते तो तीसरा ऑप्शन Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक कार का है, बाकी प्रीमियम कारों की तरह, हुंडई i20 में भी एयर प्यूरीफायर की सुविधा मिलती है, यह अपने सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली अकेली कार है, एयर प्यूरीफायर को रेंज-टॉपिंग एस्टा (ओ) ट्रिम के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 9.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है

Tags