IND vs SL श्रीलंका पर जीत को दिया मजहबी रंग शामी का परफॉरमेंस देख बौखलाए पाकिस्तानी

भारत ने लगातार सातवी बार दर्ज की जीत
भारत ने बड़ी जीत से सेमीफाइनल में मारी एंट्री
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतक जड़े, तीनों ही बल्लेबाज शतक बनाने से महज कुछ रन पहले ही आउट हो गए,
शुभमन ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के ठोके, जबकि कोहली ने 11 चौकों के साथ 88 रनों की पारी खेली, वहीं, अय्यर ने 3 चौके और 6 छक्कों से 82 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 55 रनों पर ढेर हो गया,
शमी की घातक गेंदों ने श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि सिराज ने 3 विकेट झटके, वहीं, बुमराह और जडेजा को 1-1 विकेट मिला,
पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रही ये जीत
भारत की यह जीत पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं, पड़ोसी मुल्क इस जीत को मजहबी एंगल दे रहा है, जनता पीएम नरेंद्र मोदी और धर्म को बीच में लेकर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर सैफ नामक एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा,
'मोहम्मद शमी पांच विकेट लेने के बाद सजदा के लिए गए. लेकिन उन्हें याद आया कि वह भारत के लिए खेल रहे हैं और इसलामोफोबिक फैन बेस होने के चलते उन्होंने यह प्लान बदल लिया, यह मोदी के नेतृत्व को दर्शाता है,
बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे लगे की वह सजदा के लिए गए हैं,