कोलकाता में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी यह फैसला बदल सकता है अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की किस्मत !

Nodpot News मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से अब कारवां पहुंच गया है कोलकाता के ईडन गार्डन्स। जहां दो जांबाज टीमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से लोहा लेंगी। वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल सितारों से सजी दोनों टीमें... फैंस को एक और हाई वोल्टेज मैच आज देखने को मिलने वाला है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें ही रेड हॉट फॉर्म में चल रही हैं। हालांकि किसी एक टीम का सफर 16 नवंबर को कोलकाता में खत्म होने वाला है। सेमीफाइनल जैसे बड़े मैचों में टॉस काफी अहमियत रखता है। बड़े मुकाबलों में आप प्रेशर लेना नहीं देना चाहते हैं। तो आज कोलकाता में टॉस जीतकर टेम्बा बावुमा या पैट कमिंस पहले क्या करना पसंद करेंगे।आइये इसके बारे में जानते हैं।
मैदान की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होती है
कोलकाता में 16 नवंबर (मैच वाले दिन) को बारिश होने की भारी संभावना है। बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। हालांकि अच्छी बात यह है कि आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा है। लेकिन दोनों दिन बारिश के चांस हैं और ओवरकास्ट कंडीशन होने वाला है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को कोलकाता में अधिक मदद मिल सकती है। बॉल काफी स्विंग हो सकती है। तो जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह मौसम का फायदा उठाकर पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का फैसला क्या होगा अहम
अगर मैच में दोनों दिन बारिश रही और मैच का नतीजा नहीं निकल पाया तो साउथ अफ्रीका को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इसके पीछे की वजह है कि उनके लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा पॉइंट थे और उनसे ऊपर भी थे
मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यॉन्सेन, गैराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया - डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।