Rajasthan Election 2023: जयराम रमेश बोले- भाजपा ED और CBI के दम पर लड़ रहे है चुनाव, भाजपा को बोले "भारतीय झूठ पार्टी"...

Kota News: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि भाजपा झूठ के दम पर चुनाव लड़ रही है. हमारी सरकार आएगी तो हम भी जांच करवाएंगे.
 
 
Jayram Ramesh

Kota: पूर्व केंद्रीय मंत्री और एआईसीसी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने आज एक पत्रकार वार्ता में राजस्थान भाजपा  और केंद्र सरकार पर जानकर निशाना साधा.  इस दौरान उन्होंने PM मोदी और भाजपा सरकार पर आरोप लगाए. जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा 3 हथियारों के दम पर चुनावी मैदान में है, जिनमे पहला ED और सीबीआई , दूसरा ध्रुवीकरण और तीसरा हथियार है PM की झूठी बातें.

हमरी सरकार बनी तो होगी जांच: पूर्व मंत्री जयराम ने कहा कि PM देश मे झूठी बाते कर रहे है, और लोगों को धर्म के नाम पर बात करके ध्रुवीकरण कर रहें हैं. जबकि कांग्रेस असल मुद्दों की राजनीति कर रही है. वहीं, भाजपा के जारी चुनावी मेनिफेस्टो में सरकार आने पर कांग्रेस के घोटाले की जांच करने के लिए SIT का गठन करने के सवाल पर जयराम ने कहा, कि जांच करवाएं लेकिन केंद्र में वे भी हमारी सरकार आएगी तो हम भी जांच करवाएंगे. वहीं, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करने पर राजस्थान में कितनी सीटें मिलने के सवाल पर रमेश ने कहा कि वे कोई ज्योतिषी नहीं हैं. सीटों की संख्या तो नहीं बता पाएंगे, लेकिन उनकी सरकार को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

राजस्थान सरकार को नहीं मिल रहा सहयोग- रमेश:इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को बहुत ताकत मिली है. यात्रा के बाद कांग्रेस ने कनार्टक में अपनी सरकार बनाई था. अब राजस्थान में भी फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इस दौरान रमेश ने कहा, कि बीजेपी ने  कांग्रेस सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना (food security plan) सहित कई योजनाओं के नाम बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि BJP झूठ की बुनियाद पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान सरकार का साथ नहीं दे रही. जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है. 

Tags