ओपनएआई ने Chatgpt का नया वर्ज़न जीपीटी-4 टर्बो लॉन्च किया Real Time देगा ईवेंट की जानकारी !

चैटजीपीटी को पिछले साल नवंबर में शुरू किया गया था। उस समय इसके पास सितंबर 2021 तक की ही जानकारियाँ थीं। लेकिन अब इसे अपग्रेड कर दिया गया है। सैम अल्टमैन के अनुसार, अब चैटजीपीटी अप्रैल 2023 तक की जानकारियाँ देगा।
 
open ai launched gpt 4

ChatGPT अब नई और रियल टाइम जानकारियों के साथ अपग्रेड हो गया है। चैटजीपीटी का नया वर्जन GPT-4 Turbo लॉन्च हो गया है जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि यह चैटजीपीटी का सबसे एडवांस वर्जन है और यह रियल टाइम में अप टू डेट सटीक जानकारी देगा। इसकी घोषणा OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन ने अपने पहले डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की है।

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

चैटजीपीटी को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था और इसके पास अबी तक सितंबर 2021 तक ही जानकारी थी, लेकिन अब यह अपग्रेड हो गया है। सैम अल्टमैन के मुताबिक चैटजीपीटी अब अप्रैल 2023 तक की जानकारी देगा। 


GPT-4 किसी इमेज को एनालाइज करके भी उसके बारे में पूरी जानकारी दे सकता है। इसके अलावा अब यह 300 पेज में आपके सवालों के जवाब दे सकता है, हालांकि फिलहाल यह डेवलपर्स प्रीव्यू के लिए ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। बता दें कि GPT-4 Turbo सिर्फ प्लस यूजर्स के लिए होगा यानी इसे पैसे देने के बाद ही एक्सेस किया जा सकेगा।

Google bard और माइक्रोसॉफ्ट bing से होगा कड़ा मुकाबला

ChatGPT ने रियल टाइम अपडेट का अपडेट काफी देर से जारी किया है। ChatGPT के प्रतिद्वंदी चैटटूल गूगल Bard और Microsoft Bing पहले से ही रियल टाइम में सवालों के जवाब दे रहे हैं, हालांकि ChatGPT इन दोनों के मुकाबले काफी लोकप्रिय है लेकिन रियल टाइम में सवालों के जवाब ना दे पाना इसकी सबसे बड़ी कमी थी और अब कंपनी ने इसे दूर कर दिया है।

Tags