Diwali के मोके पर लगाए घर मे ये स्पेशल लाइटिंग, न सिर्फ कलरफुल रोशनी देगा म्यूजिक का भी मिलेगा पूरा मज़ा!
Diwali Lights: दिवाली के मौके पर अगर आप अपने घर में इस लाइटिंग का इस्तेमाल करेंगे तो यकीन मानिए फेस्टिव सीजन का मजा दोगुना हो जाएगा.
Sat, 11 Nov 2023

Diwali Speaker Lights: ज्यादातर लोगों के घरों में दिवाली के मौके पर काफी लोग आते जाते रहते हैं, ऐसे में पार्टी वाला माहौल बना रहता है. आपको बता दें कि दिवाली के हिसाब से घरों में लाइटिंग भी की जाती है. ऐसे में लाइटिंग के साथ कमी रह जाती है म्यूजिक की, हालांकि आप अगर लाइटिंग और म्यूजिक एक साथ चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो इन दोनों कामों को करेगा, और फेस्टिव सीजन में चार चांद लगा देगा.
कौन सा है प्रोडक्ट?
दरअसल हम जिस प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे हैं उसे स्पीकर LED बल्ब कहते हैं, ये कोई नार्मल बल्ब नहीं है बल्कि यह एक ब्लूटूथ स्पीकर से लैस कलरफुल लाइटिंग बल्ब है. इसका इस्तेमाल पार्टी वगैरह में किया जाता है. इस बल्ब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे रिमोट से कंट्रोल किया जाता है जो इसके साथ ही मिलता है और एक बार आप इसे अपने घर में लगा दे तो आपको म्यूजिक के लिए किसी ब्लूटूथ स्पीकर पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा क्योंकि इसमें पहले से ही एक ब्लूटूथ स्पीकर लगाया गया है जो धमाकेदार म्यूजिक जनरेट करता है.
अगर बात करें खासियत की तो बल्ब में आपको जबरदस्त ब्राइटनेस देखने को मिलती है साथ ही यह बल्ब 12 वाट की एनर्जी लेता है. इस बल्ब में आपको एक तगड़ा ब्लूटूथ स्पीकर दिया जाता है और इस लाइटिंग के कलर कॉन्बिनेशन को कंट्रोल करने के लिए आपको एक रिमोट दिया जाता है. या रिमोट बेहतरीन तरीके से काम करता है और इसमें आपको कई सारे मोड मिल जाते हैं. इस लाइटिंग का इस्तेमाल करके आप आसानी से म्यूजिक को लाइटिंग से सिंक कर सकते हैं और बेहतरीन तरीके से पार्टी इंजॉय कर सकता है. इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से महज 373 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है. ये RGB बल्ब आपको म्यूजिक के साथ जोरदार एम्बिएंस भी देता है.
Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now