मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को दिया गिफ्ट ! शाहरुख की फेवरेट है ये एसयूवी कार

मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को एक महंगी गाड़ी गिफ्ट की है ! यह गाड़ी लगभग 10 करोड़ रुपये की है! यह गाड़ी शाहरुख खान को पसंद है।

 
nitaa ambani fevret gift

Nodpot News : भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी अपने कारोबार और सबसे महंगे घर के साथ ही लग्जरी कार कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को नई लग्जरी एसयूवी रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। इससे पहले भी मुकेश नीता को करोड़ों के उपहार भेंट कर चुके हैं, जिनकी काफी चर्चा होती है और इनमें करोड़ों रुपये की लग्जरी जेट भी शामिल है।

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now


 अंबानी परिवार की गैराज में यह नई खास गाड़ी आ गई है।


Mukesh Ambani And Nita Ambani Cars:मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली के बाकी सदस्यों के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं और कहा जाता है कि मुंबई स्थित उनके घर में एक गैराज है, जहां 150 से ज्यादा कारें हैं। अब उनकी गैराज में रोल्स रॉयस की एक और नई कार आ गई है, जो कि कलिनन ब्लैक बैज है। नीता अंबानी को गिफ्ट में यह एसयूवी रेड कलर में है और हाल ही में यह मुंबई की सड़कों पर जेड प्लस सिक्यॉरिटी के बीच घिरी नजर आई। इसमें 6.75 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 पेट्रोल इंजन लगा है। एक्सटीरियर के साथ ही इस लग्जरी एसयूवी का इंटीरियर भी अपने आप में लग्जरी शब्द की नई-नई परिभाषाएं गढ़ने के लिए काफी है।


इस गाड़ियों के कांच बुलेटप्रूफ होते हैं।


आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के पास रोल्स रॉयस, बेंटले, लैंड रोवर रेंज रोवर, कैडिलेक, टेस्ला, पोर्शे, फेरारी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, लेक्सस, वॉल्वो, टोयोटा समेत कई अन्य कंपनियों की लग्जरी गाड़ियां हैं और इनमें से ज्यादातर करोड़ों रुपये मूल्य की हैं। अंबानी फैमिली की सुरक्षा में टोयोटा फॉर्च्यूर, मर्सिडीज बेंज जी-क्लास, लैंड रोवर डिस्कवरी, मर्सिडीज बेंज वी क्लास और एमजी ग्लॉस्टर के साथ ही टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसी गाड़ियां हैं। नीता अंबनी और मुकेश अंबानी इन दिनों अपने जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल और कल्चरल सेंटर को लेकर काफी चर्चा में हैं


 

Tags