मामूली कहासुनी होने पर चले धारदार हथियार कई गंभीर रूप से घायल

घायलों को निजी  हॉस्पिटल  मे भर्ती कराया 
 
mamuli kahasuni me chle dhardar hthiyar

Nodpot News: इस हमले में कई लोग घायल  हुए , घायलों के सिर, चेहरे, गर्दन और हाथ पर चोटें आई हैं, घायलों को कुछ चोटें धारदार हथियार से लगी है, इस घटना के बाद सलमान और अजमत को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


Delhi News: राजधानी दिल्ली में लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर इतने गुस्से में आ जाते हैं कि वह एक-दूसरे पर जानलेवा हमला भी कर देते हैं, ताजा मामला है उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना जाफराबाद इलाके के चौहान बांगर मटके वाली गली का, जहां बीती रात रेहड़ी मकान के आगे खड़ी होने के चलते उसे हटाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया, इस विवाद में जमकर लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया गया, जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो  गया , घायल लोगों को जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया ,

Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now


पुलिस ने दर्ज किया मामला

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घायलों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, इस घटना के बाद पुलिस ने यह मामला दर्जकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इस घटना के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताता कि घटना बीती रात की है, जहां सलमान नाम के एक व्यक्ति की रेहड़ी बिल्डिंग के सामने खड़ी थी, इसके बाद रेहड़ी हटाने को लेकर याकूब के मजदूरों और सलमान के बीच विवाद हो गया, कुछ देर बाद सलमान और अजमत ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और पहली मंजिल पर याकूब की फैक्ट्री में घुस गए, उन्होंने उन पर और अन्य लोगों पर लाठियों और चाकुओं से हमला कर दिया। 

Tags